DAV पब्लिक स्कूल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

SDM ज्वाली ने किया शुभारम्भ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ज्वाली के एसडीएम महेन्द्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अध्यक्षता प्रधानाचार्य एकता अत्री ने की। रक्तदान शिविर का आयोजन स्कूल के चेयरमैन आरसी जीवन, आरओ डॉ. वीके यादव, प्रबन्धक संजीव ठाकुर के निर्देशानुसार किया गया।

शिविर में 50 से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया व टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ. विकास नैय्यर व स्टाफ के सहयोग से करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदानियों को स्कूल की तरफ से फ्रूट आदि की ताजगी भी प्रदान की गई।

रक्तदान शिविर में मुख्य बात यह रही कि नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी अविन्दर सिंह व स्टाफ ने भी रक्तदान किया। एसडीएम महेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी रक्तदानियों को रक्तदान प्रमाणपत्र वितरित किए। स्कूल में सभी के लिए लंगर का भी प्रबन्ध किया गया था।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।