राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टूटा पुल, यातायात ठप्प

Broken bridge near national highway, traffic stalled
राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टूटा पुल, यातायात ठप

बिलासपुरः- शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाघस से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे कुड्डी के पास पुली गिरने से यातायात ठप हो गया। जहां पर पुली गिरी है, वहां पर प्रशासन के द्वारा वेरीगेट लगा दिए गए हैं और आवाजाही पूर्ण रूप से ठप है।

पढ़ें यह खबरः नालागढ़ पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में पांच आरोपियों को पंजाब से किया गिरफ्तार

हालांकि ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और पूर्व उपप्रधान गोपाल सिंह का कहना है कि यह पुली काफी समय से जर्जर हो चुकी थी और इस बरसात ने इसे ओर जर्जर कर दिया, जिसके चलते यह पुली टूट गई। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी गाड़ी इसके ऊपर से गुजर नहीं रही थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

इससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई। हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस और जिला प्रशासन ने मुस्तैदी बरतते हुए एनएच के ट्रैफिक को कंदरौर से बिलासपुर और बरमाणा की तरफ आने वाले वाहनों को सलनू खांगड़ से डायवर्ट कर दिया।

सड़क को पैदल राहगीरों के लिए भी बंद कर दिया है। लोगों को सूचना दी जा रही है कि जब तक राजमार्ग बहाल नहीं होता। शिमला जाने वाले वाहनों को कंदरौर से बिलासपुर और बरमाणा के वाहनों को सलनू की तरफ से आवाजाही करनी होगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।