समग्र शिक्षा अभियान के लिए 859 करोड़ का बजट मंजूर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए 859 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने हिमाचल के प्री प्राइमरी कक्षाओं के कांसेप्ट को सराहा है। इसके साथ 100 और स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दी है। प्रत्येक स्कूल को 1-1 लाख का बजट मिलेगा।

इसके अलावा प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षक रखने व उनकी सैलरी देने के लिए भी केंद्र सरकार बजट जारी करेगा।

केंद्र ने हिमाचल के 218  स्कूलों में आईसीटी लैब और 50 और स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा प्रदेश की कठिन परिस्थितियों में 66 प्रारंभिक और 72 उच्चतर शिक्षा में ऑनलाइन एजुकेशन की पहुंच हुई है इसकी केंद्र ने भी सराहना की है।

उन्होंने कहा कि एसएसए इसके लिए कंटेट तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा हिमाचल डिजिटल एजुकेशन की ओर बढ़ रहा है। अभी तक 2300 स्कूलों में आईसीटी लैब हैं। 218 स्कूलों में और शुरू होंगी। वोकेशनल स्टडीज में हिमाचल देशभर में अव्वल है, इसे देखते हुए 50 और स्कूलों में वाेकेशनल कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है। केंद्र ने हिमाचल के हर स्कूल में लाइब्रेरी बनाने के लिए बजट जारी किया है। हर स्कूल को 5 हजार से 20 हजार तक ग्रांट मिलेगी।