कुल्लू से भुंतर तक बुलेट ट्रेन, मांग पूरा न होने पर सरकार गिरा देने की बात पर बोला युवक कैसा लगा मेरा मजाक

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो आए दिनों खूप वायरल हो रही हैं। जिसमें एक युवक हवाई जहाज की मांग करते हुए सरकार गिरा देने की बात कह रहा है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले युवक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। युवक अभि शर्मा कुल्लू के संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है और वह अपने यू.ट््यूब चैनल के माध्यम से पहले भी इस तरह के हंसी-मजाक के वीडियो अपलोड कर चुका है।

अभि शर्मा ने मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया और रक्तदान भी किया। अभि शर्मा कुल्लू की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ा हुआ है और सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह वीडियो बनाया था। इसके बाद उनके अकाउंट से किसी ने यह वीडियो कापी कर लिया और उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।

जब उन्हें पता चला कि उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग कमेंट में उन्हें नशे में वीडियो बनाने के बारे में कह रहे हैं तो ऐसे में उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है। अभि शर्मा का कहना है कि इंटरनेट मीडिया में पहले भी इस तरह के हंसी मजाक के मनोरंजक वीडियो बनाते हैं और लोगों का मनोरंजन करना उनका शौक है। यह वीडियो भी उन्होंने मनोरंजन के लिए बनाया है और वह किसी भी तरह का नशे का प्रयोग नहीं करता है। ऐसे में सभी लोग इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर ही लें।