सरकार के फैसले से नाखुश व्यापार मंडल, दुकानों के बाहर लगाए काले झंडे

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन के व्यपारी सरकार के फैंसले से नाखुश दिख रहे है। कोरोना कफर्यू के बढ़ाये जाने से व्यपारी खुश नहीं है व्यपारियों के विरोध का कारण है कि सरकार या तो सभी दुकाने खोल दे या फिर सभी दुकाने बंद कर दे। सोलन के व्यापारियों ने आज सोलन में जयराम सरकार की नीतियों के विरोध में अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारियों का आरोप है कि सरकार कुछ दुकान खोल कर उन्हें लाभ पहुंचा रही है अन्य व्यापारियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। व्यापारियों ने आज आक्रोश व्यक्त करते हुए दुकानों के बाहर काले झंडे लगाए। और आगामी समय में पूरे बाजार को बंद रखने की बात भी कही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि सरकार या तो सभी दुकानें सिस्टम से खोलने का निर्णय ले या फिर सभी दुकाने पूर्णत बंद कर दी जाए है। कुछ दुकानें खुलने से क्या कोरोना रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सोलन में पूर्णत बंद करने पर भी विचार कर रहे है।