कैबिनेट ने नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा देने के लिए दी मंजूरी: राकेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि वीरवार को शिमला में संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट ने नूरपुर को विभिन्न पदों सहित पुलिस जिला का दर्जा देने के लिए अपनी मंजूरी दी है। उन्होंने नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा देने की मंजूरी देने के लिए  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नूरपुर क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया।

उन्होंने कहा कि नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा मिलने से चार विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा व इलाके में नशा माफिया, वन माफिया व खनन माफिया पर कठोर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा दिला कर उन्होंने नूरपुर में प्रशासनिक जिले की मजबूत नींव रख दी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रभु के आशीर्वाद से नूरपुर को जल्द ही प्रशासनिक जिले का भी दर्जा मिलेगा जिसके लिए वह वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर में जल्द ही  एसपी सहित अन्य अधिकारियों की तैनाती कर दी जाएगी।