हिमाचल में शराब होगी महंगी, कर्फ्यू में ढील का समय दो घण्टे बढ़ा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

जयराम कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बैठक में कैबिनेट सब कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर प्रेजेंटेशन दी गयी है और बैठक में सभी विभागों को कैबिनेट नोट बनाने के निर्देश दिए गए। जिन्हें अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इसके अलावा हिमाचल में अब शराब महंगी होगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में शराब सेस को मंजूरी दे दी गयी है । इससे अब देसी और अंग्रेजी शराब 10 रुपए, बियर पांच रुपए और विदेशी शराब प्रति बोतल 25 रुपए महंगी होंगी। वहीं प्रदेश में कर्फ्यू में ढील का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया गया है। अब कर्फ्यू में पांच की जगह साथ घण्टे की ढील होगी।