वीवीपीएटी बारे मतदाता जागरूकता को लेकर चलेगा अभियान : डॉ. विशाल शर्मा

पंचायत स्तर पर मतदाताओं को वीवीपीएटी मशीन बारे किया जाएगा जागरूक, एसडीएम ने जारी किये आदेश

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन बारे जन जागरूकता के लिए 6 अक्तूबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत स्तर पर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वीवीपीएटी मशीन बारे जागरूक बनाया जाएगा। इसके लिए दो टीमों का गठन कर लिया गया है, जो ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित शेड्यूल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 6 अक्तूबर को प्रात: साढ़े 10 बजे आईटीआई जोगिंद्रनगर स्थित डोहग व ग्राम पंचायत नौहली, जबकि दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा व ग्राम पंचायत भराडू में वीवीपीएटी मशीन बारे मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

7 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐहजु व कुठेहड़ा में प्रात: साढ़े 10 बजे, जबकि दो बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटरू व बस्सी में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां व ग्राम पंचायत मझारनू, जबकि दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट व ग्राम पंचायत मसौली, 9 अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल व ग्राम पंचायत गरोडू तथा दोपहर दो बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपूर व ग्राम पंचायत योरा, 10 अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग व राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर, जबकि दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर, 11 अक्तूबर को प्रात: साढे दस बजे ग्राम पंचायत खद्दर व ग्राम पंचायत जिमजिमा, जबकि दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत तुल्लाह व ग्राम पंचायत गुम्मा तथा हारगुणैन में मतदाताओं को वीवीपीएटी मशीन बारे जागरूक किया जाएगा।

इसी तरह 14 अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा, राजकीय माध्यमिक पाठशाला दुल्ल व ग्राम पंचायत कधार तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत द्रुब्बल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू, 15 अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाही व राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर, जबकि दोपहर 2 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकरीड़ी तथा 16 अक्तूबर को प्रात: साढ़े दस बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राहल व दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत कमेहड़ में मतदाताओं को ईवीएम के साथ वीवीपीएटी बारे जागरूक किया जाएगा।