रेनबो स्कूल के छात्र राम देशवाल डिजिटल किंडर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में साउथ एशिया से तृतीय पर

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

गोएथे इंस्टीट्यूट मुंबई द्वारा डिजिटल किनडरऊनी साउथ एशियन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ एशिया से कक्षा तीसरी से छठी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रारंभिक राउंड 20 सितंबर से 24 सितंबर, 2021तक आयोजित किया गया। प्रारंभिक राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दो.दो विद्यार्थियों को एक टीम में शामिल कर दस टीमें बनाई गई। जिसमें मुंबई, पुणे, दिल्ली, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, श्रीलंका व ईरान शामिल थे। फाइनल राउंड 3 अक्तूबर को आयोजित किया गया।

जिसमें नॉर्थ इंडिया के लिए दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से पांचवी कक्षा के छात्र राम देशवाल व लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम की छात्रा इवाना अग्रवाल ने किया। फाइनल राउंड में 5 मुख्य राउंड शामिल थे। जो व्यक्तिगत रूप से मानव जाति, प्रकृति, प्रौद्योगिकी, जर्मन शब्दावली और अतिरिक्त बढ़त के तौर पर आधारित थे। फ़ाइनल राउंड में मुंबई 74 अंकों के साथ प्रथम, बेंगलुरु 64 अंकों के साथ द्वितीय और दिल्ली ने 58 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। राम देशवाल व इवाना दोनों को एक-एक एसर टैब्लेट, किंडऊनी गुडी बैग, किंडऊनी टी-शर्ट व गोएथे.इंस्टीट्यूट ईरान से एक डिजिटल यूथ कैम में भाग लेने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की।

गौरतलब है कि रेनबो के जर्मन भाषा सीख रहे विद्यार्थी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल, अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने छात्र राम देशवाल व उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त गोयथे इंस्टिट्यूट नई दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री शिल्पा शर्मा व सुश्री मोहिता मिग्लानि ने भी शिक्षक रवेन्द्र सिंह व छात्र राम देशवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।