पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त, पांच लाख का नुकसान

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन हमीरपुर एनएच पर गगाल गांव में स्थित शर्मा ऑटो सर्विस के कर्मचारी उस समय बाल-बाल बच गए, जब मंगलवार को सड़क किनारे लगे एक सफेदे के पेड़ की भारी-भरकम टहनी संस्थान के परिसर पर आ गिरी। इस घटना में काम कर रहे लोगों व मालिक की जान तो बाल-बाल बच गई, परंतु भवन परिसर तथा वहां खड़ी मालिक की स्कॉर्पियो कार का करीब पांच लाख का नुकसान हो गया। संस्थान के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर के समय वह भी अपने कर्मचारियों के साथ बाहर आंगन में खड़े थे, धूप अधिक होने के कारण कुछ मिनट पहले ही वह अपने कर्मचारियों सहित परिसर के अंदर गए थे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी आंगन में खड़ी की थी, जिस कारण वहां कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अंदर गए और जोर की आवाज से एक बड़ी टहनी अचानक परिसर व गाड़ी पर आ गिरी, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अकसर उनके ग्राहक व कर्मचारी इस स्थल पर होते हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि किसी को चोट आदि नहीं आई।

गौर हो कि एनएच किनारे लगे इन सफेदे के पेड़ों के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई स्थलों पर अभी भी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोग कई बार इन पेड़ों की छंटाई की गुहार लगा चुके हैं। इस संबंध में तहसीलदार नादौन मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।