बड़ा हादसाः खाई में गिरी कार, 3 की मौत- 2 बच्चों सहित 3 घायल

शिमलाः प्रदेश में हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ताजा मामले में राजधानी शिमला में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों समेत 3 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा रामपुर में हुआ है। बुधवार दोपहर बाद कार सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे जा गिरी। कार में दो बच्चों समेत कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दोनों बच्चे घायल हैं।

यह भी पढ़ेंः चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े ले उड़े नकदी

मृतकों की पहचान पश्मु देवी, निरमंड (कुल्लू), गोकल चंद और ज्ञान चंद सराहान (रामपुर) के रूप में हुई है। हादसा चालक की लापरवाही से हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ़ धारा 279,337,304A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार में सवार होकर 6 लोग रामपुर से मशनू की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक का कार से नियंत्रण खो गया। गांव के लोगों ने मृतक तथा घायलों को बाहर निकालकर खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही के कारण हादसे की बात सामने आई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।