हिमाचल : जल्द पूरे बीवीएन में बिछाया जाएगा सीसीटीवी कैमरों का जाल

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

आज वीरवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सम्मेलन कक्ष में , “कम्यूनिटी आई” अभियान की शुरूआत की गई। जिसका उद्देश्य पुलिस जिला बद्दी के क्षेत्राधिकार में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाकर अपराध को कम करने व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रख कर आम जनता के जान व माल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। “कम्यूनिटी आई” अभियान की शुरूआत दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, डॉ रिचा वर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए , उर्मिला चौधरी अध्यक्ष नगरपालिका बददी, मान सिंह मेह्ता उपाध्यक्ष नगरपालिका बददी, रीना शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका नालागढ़, नवनीत मरवाह ड्रग कंट्रोलर बद्दी, संजेय कंवर उपनिदेशक उद्दयोग विभाग बद्दी, संजेय खुराना अध्यक्ष बीबीएनआइए बद्दी तथा यशवंत सिंह गुलेरिया सदस्य बीबीएनआइए ने मिलकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे।

 

“सहभागिता से सुरक्षा तक” के नारे के साथ “कम्यूनिटी आई” अभियान का आगाज़ किया । कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस जिला बद्दी में स्थित उद्दयोगों, नगर परिषद बद्दी व नालागढ़ तथा आम लोगों के सहयोग व सहायता से इस अभियान को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम को रोका जा सके और चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।