प्रदेश में बनने वाला सीमेंट बाहर सस्ता हिमाचल में महंगा क्यों : बलदेव राज सूद

कार्तिक। बैजनाथ

प्रदेश में सीमेंट के दामों में एसीसी,अंबुजा और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनियों द्वारा दस रुपए बैग की बढ़ोतरी प्रदेश के उपभोक्ताओं पर अनावश्यक बोझ है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल के पहाड़ों को खोद-खोदकर बनाया गया सीमेंट हिमाचल के लोगों को महंगा दिया जा रहा है जबकि सीमेंट बाहरी राज्यों में काफी सस्ता बिक रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग सीमेंट फैक्ट्रियों के प्रदूषण के साथ महंगे सीमेंट की मार भोग रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का सीमेंट कंपनियों पर कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सरकार सुनिश्चित करें कि सीमेंट की बोरी का लागत मूल्य क्या है उस पर कम से कम लाभ लेकर प्रदेश की जनता को सीमेंट दिया जाए।