कृषि सामग्री विक्रेताओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र

Certificates provided to agricultural material vendors
कृषि सामग्री विक्रेताओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र

हमीरपुरः आतमा परियोजना हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय कृषि प्रसार एवं प्रबंधन संस्थान हैदराबाद और राज्य कृषि प्रसार, प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान शिमला के सहयोग से कृषि सामग्री विक्रेताओं के तीसरे बैच के लिए आयोजित एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को आतमा परियोजना कार्यालय में आयोजित किया गया।

यह भी पढेंः 29 दिसंबर से फिर कड़े तेवर दिखायेगा मौसम

इस अवसर पर राज्य कृषि प्रसार, प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश सूद ने तीसरे बैच के 40 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे किसानों को उनके घर-द्वार पर उत्तम कृषि सामग्री मुहैया करवाने की दिशा में कार्य करें।

इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक एवं आतमा परियोजना के उपनिदेशक पीसी शर्मा, राजेश कुमार, राकेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

संवाददाताः हमीरपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।