राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ज्वालामुखी में वार्षिक समारोह की धूम

Celebration of annual function at Government Girls Senior Secondary School Jwalamukhi

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में आज बार्षिक पारितोषक वितरण सामरोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्थानीय विधायक ज्वालामुखी संजय रतन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन ने उनका टोपी पहनाकर स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण शर्मा ने मुख्य अतिथि से सरस्वती बंदना करवाकर समारोह की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजय रत्न ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन भी जरूरी है। बच्चों को अच्छे संस्कार देना अध्यापकों की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि अभिभावकों का भी यह फर्ज बनता है कि अपने बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाए और अच्छे संस्कार दें। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार तेजी से किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः काजा अस्तपाल में हुई मॉक ड्रिल

उन्होंने स्कूल में जल्द ही संगीत अध्यापक की नियुक्ति करने का आश्वाशन दिया ताकि बच्चों का संगीत क्षेत्र में भी विकास हो सके। समारोह के दौरान विधायक ने सीनियर सेकंडरी गर्ल्ज स्कूल को 21 हजार व गर्ल्स प्राइमरी स्कूल को 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। स्कूल समारोह के दौरान नौनिहालों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

छात्राओं द्वारा चक दे इंडिया पर प्रस्तुति से सभी अभिभावक व छात्राएं झूम उठी और छात्राओं द्वारा व्यायाम के करतब भी दिखाए गए। इसके अलावा गिद्दा, नाटी, पहाड़ी डांस व एकल नृत्य भी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट व वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्यतिथि द्वारा पारितोषक भेंट किये गए।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।