रेनबो नेक्स्ट जेन स्कूल में फैंसी ड्रेस शो का हुआ आयोजन

नन्हे-मुन्ने नौनिहाल रंग-बिरंगे परिधानों में सजे

Fancy dress show organized at Rainbow Next Gen School
रेनबो नेक्स्ट जेन स्कूल में फैंसी ड्रेस शो का हुआ आयोजन

नगरोटा बगवांः रेनबो नेक्स्ट जेन स्कूल मसरेड़ के प्रांगण में 15 नवंबर, 2022 को फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पहली तक के नौनिहालों ने भाग लिया। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज हिमाचल व दिल्ली के निदेशक डॉ. जे. आर. कश्यप व रेनबो स्कूल की पहली महिला सुनीता कश्यप व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल की को-ऑर्डिनेटर संगीता शर्मा ने उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।

नन्हे-मुन्ने नौनिहालों ने अलग-अलग परिधानों में मंच पर अपनी रंग बिरंगी प्रस्तुतियाँ दीं। जिसमें कुछ बच्चे सब्जियाँ व फल बने थे। तो कुछ अपनी प्रकृति को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही कुछ नन्हे-मुन्ने नौनिहालों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : 47वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कुछ बच्चों ने झाँसी की रानी बनकर रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के चलते डॉ. जे आर कश्यप ने बच्चों व उनके अभिभावकों को उनके इस सराहनीय प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें मंच पर आने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका संगीता शर्मा ने मुख्यातिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।