दो अप्रैल से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रे, इन राशि वालों के खुलेंगे भाग…

Chaitra Navratri will start from April 2
दो अप्रैल से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रे

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

चैत्र मास को हिंदू धर्म का पहला महीना माना जाता है। इस महीने मां दुर्गा की आराधना की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्र दो अप्रैल, शनिवार से आरंभ हो रहे हैं। जिसका समापन 11 अप्रैल, सोमवार को होगा। इस बार नवरात्र नौ दिनों की होंगे। चैत्र महीने में आने वाले नवरात्र को चैत्र नवरात्र कहते हैं।

मान्यता है कि मां दुर्गा जब घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो युद्ध के हालात बनते हैं। इस बार नवरात्र का समापन सोमवार को हो रहा है तथा इस लिहाज से मां दुर्गा भैंसे की सवारी से प्रस्थान करती हैं जिससे देश में रोग और कष्ट
बढ़ता है।

इस बार चैत्र नवरात्र पर घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर दस मिनट से आठ बजकर 29 मिनट तक है। ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त दो घंटे 18 मिनट तक का है।

पांच राशि को लाभ

मेष- धन लाभ के योग बनेंगे। यह समय आपके लिए किसी वरदान समान होगा।
वृष- किसी नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा।
सिंह- व्यापारियों को इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। ससुराल पक्ष से सहयोग मिल सकता है।
तुला- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है।
मकर- आपके लिए आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इस समय धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे।