ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर के बीच चन्द्र कुमार ने हासिल की जीत

Chandra Kumar won the Jwali Assembly Constituency amid a close fight
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर के बीच चन्द्र कुमार ने हासिल की जीत

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां
हिमाचल विधानसभा चुनाव में ज्वाली क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार को 38,243 मत तथा भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया को 35,212 मत मिले हैं। इस कड़े मुकाबला के बीच कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार ने 3,031 मतों से जीत हासिल की है।

इसके अलावा 373 मत नोटा को पड़े। ज्वाली में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार को 306 मत, आप प्रत्याशी बलदेव राज को 277 मत तथा बसपा प्रत्याशी वीर सिंह को 258 मत मिले हैं। ज्वाली में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने ज्वाली में लगातार विधायक, मंत्री व सांसद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार के पसीने छुड़वा दिए।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी के सिर पर सजा ताज

बैल्ट पेपर के 295 वोट रिजेक्ट हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने जीत हासिल होने उपरांत मिनी सचिवालय पहुंचकर अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व वोटरों को दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने धन बल को नकार कर जन बल को वोटरूपी समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि जनता के हितार्थ विकास कार्य करवाना प्राथमिकता रहेगी। वहीं, हार को स्वीकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है। उन्होंने कहा कि हार के कारणों का आंकलन किया जाएगा।

उधर, चन्द्र कुमार की जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और चन्द्र कुमार के घर पर में पहुंच कर चन्द्र कुमार व नीरज भारती को बधाई दी।

संवाददाताः अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।