अगले माह से बदल जाएंगे वाट्सएप में यह नियम

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

नए वर्ष से कई नियम बदलने जा रहे हैं और कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें चेक पेमेंट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम, देशभर के सभी चार-पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टैग और छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने की नई सुविधा भी शामिल है। एक जनवरी, 2021 से इन नए नियमों के लागू होने से पहले यह जरूरी हैं कि आप इनके बारे में अच्छे से जान लें।

आइए इन नियमों से जुड़ी खास बातें जानते हैं। वाट्सएप एक जनवरी से कुछ प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप पेज ने बताया है कि वह इन डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा: OS 4.0.3 से शुरू और नए एंड्रॉयड, iOS 9 से शुरू और नए आईफोन, KaiOS 2.5.1 से शुरू और नए चुनिंदा फोन्स सहित जियोफोन और जियो फोन टू।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली जनवरी , 2021 से चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) शुरू करने का निर्णय लिया है। आरबीआई ने यह फैसला चेक भुगतान में धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है। इस नए नियम के लागू होने पर 50 हजार रुपए से अधिक के चेक भुगतान पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा। ऐसे चेक भुगतान के समय चेक जारी करने वाले से डिटेल्स की दोबारा पुष्टि की जाएगी।

आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेन-देन की लिमिट को 2,000 रुपए से बढ़ाकर ​​5,000 रुपए कर दी है। यह नई लिमिट पहली जनवरी, 2021 से प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद 5,000 रुपए तक के पेमेंट्स कॉन्टैक्टलेस किये जा सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार-पहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

एक दिसंबर, 2017 से पहले बेचे गए चार-पहिया या एम एंड एन श्रेणी के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके लिए, केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन किया गया था। ऑटोमेकर्स साल 2021 में नई कीमत लिस्ट के साथ प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अगले महीने से अपने मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि करना शुरू करेगी। कीमतों में वृद्धि विभिन्न मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। महिंद्रा, रेनॉ और एमजी मोटर ने भी जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है।