किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को ठग रहे टिकैत: राजीव सैजल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

किसान नेता राकेश टिकैत का हिमाचल दौरे के दौरान सोलन में एक व्यक्ति के साथ हुई कहासुनी के बाद कई तरह के सवालों के घेरे में आ गया है। सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने टिकैत पर शांतिप्रिय प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप जड़ा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि राकेश टिकैत इनकी मानसिकता के लोगों का सिर्फ देश में एक असंतोष खड़ा करने का उद्देश्य है। एक विशेष वर्ग को टिकैत और इनके जैसे लोग किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को ठग रहे हैं।

यह भी पढ़ेः गैर धर्म से शादी करने पर मां-बेटे का पारसी समुदाय से बहिष्कार, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
यह भी पढ़ेः एक्टर अरमान कोहली को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुई थी ड्रग्स

हिमाचल के जो मुद्दे हैं वह इससे अलग है साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार कृषि मित्र सरकार है और बागबानों के हित में फैसले लेने वाली सरकार है। उन्होंने बताया कि काफी कार्य बागबानों के लिए भाजपा सरकार ने किए हैं। टिकैत सोलन मंडी आए तो वहां पर किसानों और आढ़तियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उनका विरोध किया ऐसे में उनको वहां से वापस आना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनको लगता है कि हिमाचल प्रदेश में वह जमीन तलाश रहे हैं जो जमीन उन्हें कभी नहीं मिलेगी।