5 साल तक होता रहा हमारे नौजवान बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाः पुष्पेंद्र वर्मा

Cheating with our unemployed youth continued for 5 years: Pushpendra Verma

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कांग्रेस नेता व हमीरपुर सदर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने आज भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि आज जो हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने पर भाजपाई नेता इतना हो हल्ला मचा रहे हैं, वह तब कहां थे जब यहां पर 5 साल तक हमारे नौजवान बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हो रहा था और पैसे लेकर पेपर बेचे जा रहे थे। भाजपा के इन नेताओं की स्थिति बिलकुल वैसी हो चुकी है जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे क्योंकि अब उनके पास करने को कुछ बचा नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिल्कुल सही निर्णय लिया है और इस आयोग को भंग किया है ना कि इसको हमीरपुर से स्थानांतरित किया है। इसलिए उन्होंने भाजपा नेताओं को यह भी कहा कि वह इस तरह की भ्रांतियां ना फैलाएं के आयोग अब यहां से स्थानांतरित हो गया है। हमीरपुर चयन आयोग की बिल्डिंग यहीं पर है और यही से चलेगा।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित हुई दड़ूही पंचायत पर बनी डॉक्यूमेंट्री

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर भी तंज कसते हुए कहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि चेयरमैन और मेंबरों को हटाने के लिए इसे भंग किया गया। डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि ऐसे चेयरमैन और मेंबर्स का क्या फायदा जिनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा हो और उनको कानो कान कोई खबर ना हो। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने 2 महीने के कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और बीजेपी की सरकार के समय जो भ्रष्टाचार फैला हुआ था उसको रोकने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।