सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर भ्रष्टाचारियों को दिया कड़ा संदेशः निशांत

Sukhu government has given a strong message to the corrupt by dissolving the Staff Selection Commission: Nishant
सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर भ्रष्टाचारियों को दिया कड़ा संदेशः निशांत

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर प्रदेश की सुक्खू सरकार ने युवा हित में बेहतर निर्णय लिया है, जिसकी युवा वर्ग भी प्रशंसा कर रहा है। यह बात जारी प्रेस बयान में प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे चयन आयोग पर कड़ा प्रहार कर प्रदेश सरकार ने यह भी संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः 28 तक बिल जमा करवाएं बड़सर के उपभोक्ता


उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश भाजपा सरकार युवा व बेरोजगारों के हित में कोई भी कड़ा फैसला लेने में असमर्थ रही, जिसके बाद पूर्व सरकार के समय में ही पेपर लीक के मामले सामने आए।

अब ऐसे लोगों को सरकार ने कड़ा सबक सिखाया है, जिससे युवा वर्ग को भी उम्मीद जगी है कि अब उनके भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा। न तो अब लाखों रूपए में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर बिकेंगे और पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनी रहेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।