मुख्यमंत्री ने निभाया अपना वायदा: कुलभाष चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मुख्यमंत्री से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीताल में जल शक्ति विभाग का सब डिविजन तथा उसी सब डिविजन के अंतर्गत ठाकुरद्वारा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता कार्यालय व अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ करने की कैबिनेट मीटिंग में स्वीकृति मिलने से

जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर तरफ से चहुमुखी विकास कर रहे हैं। भाजपा सरकार के राज में हर क्षेत्र का विकास हो रहा है और हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। जिसका सबूत मुख्यमंत्री ने आज हाल में ही दिए गए अपने आश्वासन को पूरा करके दिया है