मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल अपने माताजी कुलदेवता और कुल देवी का आशीर्वाद ले कर भरेंगे नामांकन

Chief Minister Jai Ram Thakur will file nomination tomorrow by taking blessings of his mother Kuldevata and Kul Devi
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल अपने माताजी कुलदेवता और कुल देवी का आशीर्वाद ले कर भरेंगे नामांकन

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 19 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली से रेनगलु, बगस्याड़ हैलीपेड पहुचेंगे। उसके पश्चात् अपने पैतृक निवास तांदी पहुंच कर अपनी माता का शुभाशीष प्राप्त करेंगे और अपनी कुलदेवी माता सिद्धजोगणी, भरैड़ी माता के तांदी स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे तथा अपने कुलदेवता गाँव शिवकारी स्थित देव मतलोड़ महाराज के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : कांगड़ा में 20 अक्टूबर को इन स्थानों पर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

उसके पश्चात् कुथाह, जंजैहली की तरफ सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और वहां पर कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

तदोपरांत एक रैली के स्वरूप में कार्यकर्ताओं के साथ थुनाग एसडीएम कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर व दोनों पुत्रियां चद्रिंका और प्रियंका भी शामिल होंगी और दोपहर बाद तय समय में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय थुनाग में नामांकन दाखिल कर जीत का शंखनाद करेंगे।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।