मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर तुरंत दें इस्तीफा : वीरेंदर सिंह

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंदर सिंह जंबाल की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार बैजनाथ के माध्यम से राज्यपाल को मेमोरेंडम सौंपते हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक किशोरी लाल उपस्थित रहे। पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं PPE किट खरीद में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।

यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है, जिसकी चर्चा पूरे देश मे हुई है। किशोरी लाल ने कहा की स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक व भाजपा से जुड़े नेता का जो ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें 5 लाख रुपए की रिश्वत स्वास्थ्य निदेशक को देने की बात हुई है, उससे पूरे प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है तथा यह घोटाला प्रदेश की जनता के समक्ष उजागर हुआ है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी अपने संगठन के पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

किशोरी लाल ने कहा की बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहती है की वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस प्रदेश की जनता इस बात से भली भांति परिचित है कि स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य निदेशक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अधीन नही बल्कि प्रदेश सरकार के अधीन काम करता है। अतः भाजपा की तरफ से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है जोकि महज़ मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

प्रदेश में पिछले कुछ महीने से स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली होने के बाद से यह विभाग हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के अधीन है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग में जो कोरोना किट घोटाला हुआ है। वह सरकार की जवाबदेही बनती है तथा सरकार की नाकामी को दर्शाती है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ नैतिक तौर पर इस घोटाले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करती है।

इस अवसर पर कैप्टन जगदीश, राज कुमार कोड़ा, राजिंद्र राणा, अनूप कोल, त्रिलोकनंद, रमेश चड्डा, रमेश उपाधयाय, जमना गोयल, सुदेश अवस्थी, सेलभ अवस्थी, कमल राणा, महिंदर सिंह, समीर राणा, विनोद राणा, मधन ठाकुर, अजय सिहगानिया, परवीन पालसरा, रजिंदर कपूर, सुरेश गोपाल दास मिलाप भट सुमन स्याल बेबी देवी पृथि करोटी, अमित शर्मा, मलकीत चन्द, चंद्रा देवी, लता कपूर, लाल चंद, मुनीष शर्मा, सुरेंदर मेहरा, किशोरी लाल, रविन्दर बिट्टू, विनोद राणा, दलीप
भाटिया, सन्नी कुमार, बंटी बलवीर, राणा शशि राणा, बंटी राणा, सतवंत कुमार व सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।