पूर्व विधायक ने पंचायताें में लिया विकास कार्यों का जायजा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजियाणा चक्वन से चूर्ण झांग 5 किलोमीटर सड़क का लगभग एक करोड़ रुपए हो रहा निर्माण कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जा रही है। यह बात पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता सुरेंद्र काकू ने आज राजियाणा चक्वन पंचायत में विकास कार्यों का जायता लेते हुए कहा। उनहोंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा-निर्देशों के अनुसार सबका विकास हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक पवन काजल के झुठे डीपीआर और झूठी विधायक प्राथमिकता का युग समाप्त हो चुका है और अब विकास का युग शुरू हो चुका है और झुठे वादों का अंधेरा छंट चुका है। उन्होंने कहा कि कागजी बातों वह ढकसलों का अंत और अब ज़मीन पर विकास हो रहा है। सुरेंद्र काकू ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास जो रहा है और प्रदेश में भाजपा सरकार है और माैजूदा विधायक अपने चिरपरिचित अंदाज में कह रहे हैं कि में विकास के लिए धन ला रहा हूं।

विधायक ने बतौर जिला परिषद 10 वर्ष और बतौर विधायक 8 वर्ष लगभग 18 वर्ष कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बर्बाद कर दिएए जिसका हिसाब विधायक को देना चाहिए। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान बतौर आजाद उम्मीदबार जनता से झूठे वादे कर युवाओं को 5 हज़ार नौकरियों तथा शराब और पैसा बांट कर मात्र 250 मतों से चुनाव में जीत हासिल कर ली और अब लोकसभा चुनावों में जनता ने उनको धूल चटा दी और 477623 मतों से पटकनी दी। उन्होंने कहा कि आगर विधायक ने इतना ही विकास किया था, तो लोकसभा चुनावो में इतनी शर्मनाक हार क्यों हुई और अपने ही गृह विधानसभा क्षेत्र 24 हज़ार मतों से क्यों पिछड़ गए।

अपने घर के बूथ में हार गए। अब जनता समझ चुकी है कि विधायक विकास का झूठा रोना रोते है। उन्होंने कहा कि काजल अपनी सरकार में तो विकास करवाने में असफल रहे और अब कह रहे हैं कि में विकास के लिए धन ला रहा हूं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि विधायक की झूठी बातों में न आएं, कांगड़ा में विधायक के नाम से कोई भी पैसा नहीं आ रहा है।

प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को देखरहे हैं और यहां पर विकास के लिए धन उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में में आज के समय मे अनेकों विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से चाहे सड़कों का निर्माण हो पुलों का निर्माण हो पेयजलापूर्ति योजनाओं का निर्माण हो हर क्षेत्र में जोर-शोर से विकास कांगड़ा के अंदर करवाया
जा रहा है।