बच्चों को प्रतिदिन खेल के मैदान में करना चाहिए व्यायामः पवन कुमार वर्मा

Children should exercise daily in the playground: Pawan Kumar Verma
बच्चों को प्रतिदिन खेल के मैदान में करना चाहिए व्यायामः पवन कुमार वर्मा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
’मैं भी नशे के खिलाफ’ के तहत राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) के विद्यार्थियों द्वारा चलाई जा रही खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बडू पंचायत में किया गया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ करवाई जा रही खेल प्रतियोगिताओं में शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने बडू में साइकिल दौड़ व अन्य खेलों का आयोजन किया।

साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में 10 वर्ष की आयु वर्ग में आदित्य पहले, वंश दूसरे और रजत तीसरे, 13 वर्ष की आयु वर्ग में आर्य पहले, भार्गव दूसरे और अभिनव तीसरे, 15 वर्ष आयु वर्ग में सुमित पहले, रोहित दूसरे और अक्षित तीसरे स्थान पर रहे। दौड़ प्रतियोगिता में 6 वर्ष आयु वर्ग में कृष्णा प्रथम, स्नेहा दूसरे और कामिनी तीसरे, 8 वर्ष आयु वर्ग में वंशिका पहले, गौरी दूसरे और अन्वी तीसरे, बाधा दौड़ में दिवांश पहले, अंबिका दूसरे और अंकुश तीसरे, बैलून रेस में शिवा प्रथम, आंशिका दूसरे और मोहिनी तीसरे, 16 वर्ष की आयु वर्ग की दौड़ में सुमित पहले, वंश दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत बडू की महिलाओं ने भी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।

यह खबर पढ़ेंः MCM DAV कॉलेज के तीन अभ्यर्थियों का पीआई सॉफ्ट कंपनी में हुआ चयन


40 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, पूजा दूसरे और रीना तीसरे तथा 50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं की दौड़ में सरिता प्रथम, कश्मीरो दूसरे और सोमा देवी तीसरे स्थान पर रहीं। डॉ. पवन कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रतिदिन खेल के मैदान में व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का फिटनेस लेवल काफी नीचे गिर गया है।

उन्होंने माताओं से निवेदन किया है कि वह स्वयं आगे आएं और बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें। बडू ग्राम पंचायत के बुजुर्गों में सरिता, कश्मीरो और सोमा देवी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया तथा भविष्य में विभिन्न खेल गतिविधियों में ग्राम वासियों के सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अपने गांव की बालिकाओं ममता और मीनाक्षी को खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बहुत सराहना की तथा डॉ. पवन वर्मा का भी धन्यवाद किया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।