कूड़े व पानी के बिलों को लेकर नागरिक सभा 1 नवम्बर को धरने पर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला नागरिक सभा की बैठक विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कूड़े व पानी के बिलों को लेकर एक नवम्बर को नगर निगम कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। सभा का वार्षिक सम्मेलन 30 नवम्बर को कालीबाड़ी हॉल शिमला में होगा।

बैठक में विजेंद्र मेहरा, कपिल शर्मा, बलबीर पराशर, सत्यवान पुंडीर, बाबू राम, जियानंद, विवेक कश्यप, अनिल पंवर, अमित कुमार, रमाकांत मिश्रा, बालक राम, विनोद बिरसांटा, किशोरी ढटवालिया, हिमी देवी, रंजीव कुठियाला, रामप्रकाश व उत्तम चौहान आदि मौजूद रहे। नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि सभा का वार्षिक सम्मेलन शिमला के कालीबाड़ी हॉल शिमला में 30 नवम्बर को होगा।

नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पानी व कूड़े के बिलों को लेकर नागरिक सभा एक नवम्बर को नगर निगम शिमला कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगी। सभा ने निर्णय लिया है कि सभी वार्डों की स्थानीय समस्याओं को लेकर वार्ड स्तर पर शिमला शहर के नागरिकों को लामबंद किया जाएगा। उन्होंने कच्चीघाटी में बरसात के कारण ढहने वाले भवन में रहने वाले सभी लोगों को आर्थिक मदद देने व इसकी एवज में नई सुरक्षित ज़मीन देने की प्रदेश सरकार से मांग की है।