सरकार की नोटिफिकेशन के बाद भी बंद डाकघरों में आधार सेंटर

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोरोना काल के दौरान मई महीने से बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर अनलॉक के दौरान अब लोगों की सुविधा के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। जिला में डीसी ऑफिस हमीरपुर, जीपीओ शिमला, आईपीपीबी हमीरपुर के अलावा तहसील कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने का काम सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन उपमंडल बड़सर के डाकघरों में सब कुछ उलटा है। यहां पर अभी तक आधार कार्ड बनवाने या उन्हें अपडेट करने पहुंचने वाले लोगों को मायूस होना पड़ रहा है। अगर अधिकारियों या पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों की बात की जाए, तो उनका कहना है कि अभी लिखित में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही आदेश मिलेंगे, आधार कार्ड बनना शुरू कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि जब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालयों में एसओपी के मुताबिक जनता जनार्दन के काम किए जा रहे हैं, तो डाक विभाग को ज्यादा परेशानी क्यों है। क्या डाक विभाग भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आधार कार्ड सेंटर को फिर से नहीं चलवा सकता। इससे भी बड़ी हैरानी की बात है कि डाक विभाग के ही जीपीओ शिमला व आईपीपीबी हमीरपुर में आधार कार्ड का काम सरकार की गाइडलाइन के बाद शुरू हो चुका है, लेकिन बड़सर, बिझड़ी, सलौनी व भोटा पोस्ट ऑफिस में चल रहे आधार सेंटर अभी तक बंद चले हुए हैं। अब ऐसे कौन से लिखित ऑर्डर हैं, जो डाक विभाग को चाहिए। इससे आधार कार्ड सेंटर चलाया जा सके।

उधर, उपमंडल डाक निरीक्षक बड़सर विनीत भारद्वाज ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आधार सेंटर बंद करने की नोटॉफिकेशन डाक विभाग को मिली थी, लेकिन अनलॉक के दौरान काम शुरू करने के आदेश नहीं मिले हैं। अब सोमवार को जिलाधीश कार्यालय से लिखित में आदेश लेकर काम शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं, पोस्टल असिअटेंट पोस्ट ऑफिस बिझड़ी परमिंदर कोर ने बताया कि लिखित में आदेश आने के बाद ही आधार कार्ड का काम शुरू किया जा सकता है। उधर, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले की जानकारी लेकर समाधान किया जाएगा।