कांग्रेस के लिए काम नहीं, बल्कि घोटाला ही उपलब्धि: सीएम जयराम

उज्जवल हिमाचल। नाहन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नाहन दौरे पर रहे। यहां मुख्यमंत्री ने सतीवाला पंचायत में सतीवाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए काम नहीं, बल्कि घोटाला ही उपलब्धि होता है। इसलिए विपक्ष ही यह उपलब्धि हासिल कर सकता है।

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के साढ़े 7 वर्ष का कार्यकाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि 4 साल में प्रदेश सरकार पर भी कोई उंगली नहीं उठा सकता, क्योंकि प्रदेश में सरकार ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से गरीब आदमी की ज्यादा से ज्यादा मदद करने को एकमात्र लक्ष्य के साथ सरकार ने काम किया है। हालांकि कोरोना की वजह से सरकार को सही मायने में काम करने के लिए 2 वर्ष ही मिल पाए। इसके बावजूद कोरोना की चुनौतियों को सामना करते हुए हिमाचल कई मामलों में अन्य प्रदेशों से आगे निकलकर काम कर रहा है।