सीएम जयराम का सिसोदिया पर पलटवार, बोले- जितने लोग AAP की रैली में थे उतने मंडी रोज घूमते हैं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल विधानसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्यमंत्री बदलती भी है तो उससे आम आदमी पार्टी को क्या लाभ होगा। उन्होंने केजरीवाल की रैली पर तंज कसते कहा कि उनकी रैली में जितने लोग शामिल थे, उतने लोग रोज मंडी बाजार में घूमते हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की अपनी स्थिति क्या है इसका पता उनकी रैली से लगता है। उन्होंने कहा कि इससे कई गुना अधिक भीड़ उसी दिन उनकी छोटी-छोटी सभाओं में मौजूद रही।

बता दें कि हिमाचल के मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी हिमाचल में आप से डर गई है और आनन-फानन में मुख्यमंत्री बदलने वाली है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंदर की खबर है कि बीजेपी साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद जयराम ठाकुर को सीएम पद से हटाने जा रही है।