कॉमेंसियन ने हर्षाेल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

आज 5 सितंबर को कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में शिक्षक दिवस बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ स्कूल कार्यकारी निदेशक मृदुल सोनी व प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षक वर्ग को सम्मानित करने के लिए बच्चों द्वारा टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार नृत्य, भाषण, मिमिक्री, स्किट, बीटबॉक्सिंग कर अध्यापकों व बच्चों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया एवं बताया कि शिक्षक के आशीर्वाद से ही अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।

अंत में बच्चों को इनाम वितरित किए गए। कक्षा दसवीं से नवधा सोनी को स्टैंड आउट परफॉर्मेंस, कक्षा सातवीं से वंश को इसेंट्रिक परफॉर्मेंस कक्षा पांचवी से अराधिका सिंह को हिडन जैम, कक्षा पांचवी से मेहुल, कक्षा नवमी से अक्षरा, कक्षा चौथी से अधनया, कंसोलेशन इनाम से पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी, कार्यकारी निदेशक मृदुल सोनी एवं प्रधानाचार्या ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें