कांग्रेस ने झूठ बोलकर सता की हासिल, अब पूरी नहीं हो रही एक भी गारंटीःराजीव बिंदल

कांग्रेस ने झूठ बोलकर सता की हासिल, अब पूरी नहीं हो रही एक भी गारंटीःराजीव बिंदल

उज्जवल हिमाचल। शिमला
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) द्वारा बीते कल जारी किए गए घोषणा पत्र पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब सता में आने के बाद गारंटियों से तौबा कर ली है। एमसी शिमला के चुनावों को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस ने एक भी गारंटी की बात नहीं कहीं है। केवल वादे और इरादे जाहिर किए हैं क्योंकि अब सरकार एक भी गारंटी पूरी नहीं करने वाली हैं।

शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटियों से तौबा कर ली है, कांग्रेस पार्टी को समझ आ गया है कि गारंटियों को देना तो आसान है, पर उनको पूरा करना मुश्किल है।

यह भी पढ़ेंः जसूर बाज़ार में धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारी परेशान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई गारंटिया दी थी, लेकिन पिछले कल निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने गारंटियों से तौबा कर दी क्योंकि कांग्रेस द्वारा दी गई सारी गारंटिया फेल हो चुकी है। न कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिली और न ही महिलाओं को 1500 रू मिले, प्रदेश की 22 लाख महिलाएं अभी भी 1500रू के इंतजार में है। कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को ठग कर सता हासिल की है।

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 6,500 करोड रुपए आया है और शिमला शहर के लिए 1,813 करोड़ की नई पेयजल योजना भी भाजपा की सरकार ही लाई है। साथ ही 1,516 करोड़ की पर्वतमाला योजना भी केंद्र सरकार की शिमला शहर को एक बड़ी सौगात है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।