नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 100 फीट लंबे काले झंडे के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद

Congress councilors sitting on dharna with 100 feet long black flag in city council Jogindernagar
नगर परिषद जोगिंद्रनगर में 100 फीट लंबे काले झंडे के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद

जोगिंद्रनगरः- नगर परिषद जोगिंद्रनगर के पार्षद अजय धरवाल, ममता कपूर व शीला देवी ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत काम कर रही 100 से अधिक महिलाओं के मेहनताने को पिछले तीन महीने से जारी न करने के विरोध में उपमंडलाधिकारी नागरिक के कार्यालय के बाहर 100 फीट लंबा काला झंडा ले कर धरना दिया।

इस अवसर पर अजय धरवाल ने कहा की पिछले तीन महीनों से मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य कर रही महिलाओं के मेहनताने को जारी किए जाने को ले कर कई मर्तबा कार्यकारी अधिकारी को उपमंडलाधिकारी नागरिक जोगिंद्रनगर को व निदेशक शहरी विकास विभाग को लिखा जा चुका है परंतु आज दिन तक महिलाओं की मेहनत का एक रुपया भी उनके खाते में नहीं डाला गया है।

जो की इन महिलाओं के साथ अन्याय है। प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए जब धन नगर परिषद को आबंटित कर रखा है, तो फिर वर्तमान नगर परिषद उस पैसे पर कुंडली मार कर क्यों बैठी है।

यह खबर पढ़ेंः- कांगड़ा में आयोजित रामलीला का समापन, दशहरे के बाद मिले बंपर इनाम

मेहनत कश महिलाओं की मजदूरी का पैसा उनको मिलना चाहिए। एक महीना पूर्व ही नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नगर परिषद प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि इन महिलाओं की मजदूरी एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।

परंतु आज उनके कहे शब्दों को एक महीना बीत चुका है तथा महिलाएं के खातों में एक फूटी कोड़ी नहीं आई है। वर्तमान नगर परिषद ने जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है। प्रदेश सरकार की अपने प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है।

सरकार योजनाएं तो बना रही है। पर धरातल में प्रशासन इन योजनाओं के अंतर्गत आम जनमानस का शोषण कर रहा है। आम जनमानस की कोई भी सुनने वाला नहीं है। यदि जोगिंद्रनगर प्रशासन व नगर परिषद जोगिंद्रनगर ने दो दिन के भीतर इन महिलाओं का मेहनताना, इनके खातों में नहीं डाला, तो जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे में आने वाले प्रदेश सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों व मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा कर विरोध किया जाएगा। जिस की जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व प्रशासन की होगी।
संवाददाताः-जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।