कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस किसान सेल नूरपुर ने बांटी मिठाई

विनय महाजन। नूरपुर

भारत सरकार द्वारा लिए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत करती है। यह बात आज जसूर में कांग्रेस पार्टी किसान सैल के अध्यक्ष सुरेश कुमार व मनडल नुरपुर काग्रेस के अध्यक्ष सुशील मिंटू ने नुरपुर मनडल काग्रेस संगठन के सभी बिगो के साथ जसूर चौक में अतिशबाजी करने के बाद आपस में मिठाई खिलाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा भारत सरकार के खिलाफ विशेषकर उत्तर भारत के किसान पिछले करीब 1 वर्ष से सड़कों पर थे और सरकार ने उनकी समस्या को समझते हुए आज किसान हित में जो तीन प्रस्ताव वापस लिए हैं।

काग्रेस पार्टी नुरपुर में समर्थन इन विधेयकों को अति शीघ्र सासंद में भी मजूर करे। सरकार का यह कहना है कि यह बिल किसानों की तरक्की के लिए बनाए गए थे और 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य रखा गया था परंतु किसानों द्वारा इसका जोरदार विरोध करने पर यह कानून वापस ले लिए गए हैं। प्रदेश हिमाचल सरकार से काग्रेस यह भी मांग करती है कि जिस तरह केंद्र ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर देश के किसानों को राहत दी है। उसी तरह हिमाचल में भी केंद्र द्वारा बनाया गया भूमि अधिग्रहण 2013 कानून लागू करें अन्यथा हमें भी इन्हीं के तर्ज पर लगातार धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा मौके पर नूरपुर संगठन काग्रेस मनडल के सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर इस खुशी के जश्न में कहा कि लोकतंत्र में जनता का महत्व कितना अधिक है। भारत सरकार जान गई हैं उपचुनावों की हार ने भाजपा सरकार का मनोबल गिरा दिया है।