लोकसभा चुनावों में एसटी समुदाय को मिलेगी सीट तो होगी भारी जीत

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांगड़ा चंबा संसदीय सीट पर कोई भी गद्दी समुदाय के किसी भी प्रत्याशी को पार्टी का टिकट नहीं दिया। ऐसा मंथन गद्दी समुदाय के कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आज यहां पर लोकसभा क्षेत्र में हुई समुदाय की एक गोपनीय बैठक में चर्चा की। इस गोपनीय वैठक में इस समुदाय के पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद हुए जिन्होंने इस मामले में गौर करके यह मामला कांग्रेस पार्टी की प्रदेश हाईकमान व मुख्यमंत्री तक से पहुंचाने का निर्णय लिया। इन सभी का कहना है कि इस बार पार्टी हाईकमान अगर किसी गद्दी समुदाय के कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देती है ताे जरुर यह सीट पार्टी की झोली में जा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र की लोक सभा सीट पर गद्दी समुदाय के 6 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें 3 लाख से अधिक महिला मताएं हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गद्दी समुदाय के नेता किशन कपूर को भाजपा का प्रत्याशी बनाया था । इसका परिणाम यह हुआ कि सभी समुदाय के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को इतने भारी मतों से चुनाव जीताया कि देश में दूसरा स्थान भाजपा हाईकमान को मिला। हिमाचल प्रदेश में यह एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की गई थी। भाजपा हाईकमान इस सीट पर नए चेहरे के रूप में एक जिला कांगड़ा की गद्दी समुदाय की एक्टिव महिला कार्यकर्ता को चुनाव में उतार सकती है। इस महिला का नाम भाजपा सरकार में धर्मशाला में हुए उपचुनाव के लिए धर्मशाला विधानसभा चुनाव क्षेत्र से दिल्ली पैनल तक पहुंच गया था।

 

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अगर दोनों राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस व भाजपा इस संसदीय लोक सभा संसदीय सीट पर गद्दी समुदाय को टिकट नहीं देती तब तक गद्दी समुदाय इस बार लोक सभा सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। इस पर कांग्रेस पार्टी गद्दी समुदाय के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन भरमोरी का कहना है कि जिला कांगड़ा का कोई भी नेता हमें इस मामले में राजनीति न सिखाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद चुनाव जीतने के वाद लोगों में नहीं गए इसलिए भाजपा से लोगों का मोहभंग हो गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री इस मामले में हाई कमान के समक्ष गद्दी समुदाय को टिकट दिलवाने की भी वकालत अवश्य करेंगे तथा पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष के सामने भी इस मामले को रखेंगे अगर पार्टी चुनाव जीतना चाहती है तब पार्टी हाईकमान को इस मामले पर गौर करना होगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें