कांग्रेस ने हमेशा चौथे सतंभ मीडिया का किया अपमान: राकेश शर्मा

बोले पत्रकारों से माफी मांगे प्रतिभा सिंह

Congress has always insulted the fourth pillar media
कांग्रेस के पास न नेता है न नीति

धर्मशालाः पत्रकारों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से पूछे गए एक सवाल को लेकर पत्रकारों के ऊपर भड़कने पर भाजपा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। सोमवार धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे सतंभ मीडिया पर कांग्रेस पार्टी पहले भी हमला करती आई है तथा होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस फिर से मीडीया पर हमला करती नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चौथे सतंभ मीडिया का लगातार अपमान करती आई है। जिस दिन से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई है तब से कांग्रेस हताशा व निराशा में है। कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है। उन्होंने कहा पिछले कल जो कांग्रेस ने ब्यान दिया है वे भी निंदनीय है। कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है। इससे दो दिन पहले कांग्रेस विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के कार्यकर्ता जब नारे लगा रहे थे कि भाजपा को हरिद्वार भेजेंगे तो मुकेश अग्निहोत्री ने कहा था कि हरिद्वार नहीं गंदे नाले में भी भेजेंगे।

यह भी पढ़ेंः  विधानसभा चुनावों में उपचुनाव का इतिहास दोहराएगी कांग्रेस: राठौर

राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मानसिकता साफ झलक रही है कि कांग्रेसी ने चुनावों को लेकर कितने हताश व निराश हैं। कांग्रेस को ज्ञात हो चुका है कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में आने वाली है तथा उनकी हार तय हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह का पत्रकारों पर चिल्लाना उन्हे शौभा नहीं देता। उन्हे पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन होने के बाद कांग्रेस की लड़ाई सड़कों पर नजर आएगी। उन्होंने कहा चुनाव में पार्टी उन्हे जो भी जिम्मेदारी देगी उन्हे मंजूर होगी।

ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।