कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने के लिए कर रही बयानबाजीः कश्यप

Congress is making rhetoric to hide its mistake: Kashyap

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने पूरे प्रदेश भर में सरकारी कार्यालयो को बंद किया और उसके बाद जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है इसकी भाजपा घोर निन्दा करती है। हिमाचल प्रदेश में जो कार्यालय खुले हैं वह 1 साल के अंदर नहीं खोले जाते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया होती है उसके लिए बजट अलॉट होता है और सरकार की कैबिनेट और सरकार के विभागों के अप्रूवल के बाद ही इन संस्थाओं को खोला गया है।

यह भी पढ़ेंः माधोराय की जलेब के साथ हुआ आस्था के महाकुंभ शिवरात्रि महोत्सव का समापन

सुरेश कश्यप कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है पूर्ण रूप से जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा दो साइबर थाने और एक एम्स थाना है जिनको डी नोटिफाई कर दिया था उनको फिर खोल दिया गया है। अब लगता है कांग्रेस को धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि इन सरकारी दफ्तरों का क्या महत्व है। भाजपा ने सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है और आज से ज़िला स्तर पर धरने प्रर्दशन किए जा रहे हैं सरकार ने अगर डी नोटिफाई किए संस्थानों को बहाल नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।