मदद चाहिए तों मिलाएं हेल्पलाइन नंबर, तुरंत मिलेगी सहायता: जीएस बाली

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस ने गठित की टीमें

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में टीमें गठित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कांगड़ा में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीएस बाली ने बहा कि 2 दिन में यह हेल्पलाइन नंबर (01892260038) पूरी तरह से काम करेगा। बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके मदद ले सकता है ये हेल्प लाइन नंबर 24 घण्टे काम करेगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 3 एम्बुलेंस फ्री सेवा भी शुरू की जा रही है। बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगो को बचाना ओर लोगो को जागरुक करना है , उन्होंने कहा कि अभी शहर व बाजार सैनेटाइज किए जाएंगे फिर ब्लॉक स्तर पर भी सैनेटाइज किया जाएगा।

बाली ने कहा कि पंजाब-हरियाणा में अगर किसी को कोरोना हो रहा है तो उन्हें ऑक्सीमीटर ओर दवाइयां दी जा रही है इसी तर्ज पर हिमाचल सरकार को भी इसी तरह की सेवाएं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गायब है जबकि उनकी जिमेदारी इस समय महत्वपूर्ण है परंतु उनका कोई बयान नही आ रहा ना ही कोरोना की स्थिति के बारे में वह जानकारी देते नहीं नजर आ रहे। बाली ने पूछा कि सरकार बताए कि उन्हें हमसे क्या मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को कालाबाजारी को रोकना चाहिए। बाली ने कहा कि आज कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं। अस्पताल मरीजो से फुल हैं। सरकार को चाहिए कि होम आइसोलेशन के बजाए उनके लिए पहले की तरह व्यवस्था करके उन्हें परिवार से अलग रखा जाए। ताकि उनके परिवार को इस खतरे से बचाया जा सके आज एक परिवार पूरा पॉजिटिव हो रहा है तो उसको देखने वाला कोई नही जिससे गांव में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा।

ये मौजूद रहे
इस अवसर पर युथ कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी , ज्वाइंट सेकेट्री कांग्रेस गोकुल बुटेल , एनएसयूआई पंजाब के प्रभारी तरसेन, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चतर व जिला युथ कांग्रेस कांगड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु  मौजूद रहे।