राहुल गांधी की लोक सदस्यता रद्द करने पर बैजनाथ में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोक सदस्यता रद्द करने पर बैजनाथ में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress Member Rahul Ghandhi) की लोक सदस्यता रद्द करने व उन्हें कोर्ट से सजा सुनाए जाने के विरोध में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल (Kishori Lal) के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैजनाथ के पंडौल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है लेकिन एक व्यक्ति को दबाने के लिए मोदी सरकार का पूरा तंत्र लगा हुआ है क्योंकि राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे हैं और मोदी सरकार और अडानी के बीच संबंधों के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः सौम्या साम्बशिवन बनी मंडी जिला की नई एसपी

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में सजा देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में गुहार लगाई जाएगी और राहुल गांधी निर्दाेष साबित होंगे। मोदी सरकार की ऐसी तानशाही नहीं चलने दी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।