हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत सीपीएस किशोरी लाल ने किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए किया रवाना

Under Himachal Pushp Kranti Yojana, CPS Kishori Lal leaves farmers to go to Punjab Agricultural University for training
हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत सीपीएस किशोरी लाल ने किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए किया रवाना

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
हिमाचल पुष्प क्रांति योजना (एचपीकेवाई) के तहत पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, पंजाब में जिला कांगड़ा के विकास खंड बैजनाथ, भवारना तथा लम्बागांव के 60 प्रगतिशील किसानों के लिए “फूलों की खेती और भूमि निर्माण“ पर 5 दिनों का एक्सपोजर विजिट व प्रशिक्षण कार्यक्रम सीपीएस व विधायक किशोरी लाल के द्वारा सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें : नादौन में देर शाम हुई संदिग्ध मौत से फैली सनसनी

विषयवाद विशेषज्ञ अजय संग्राय ने कहा कि हिमाचल पुष्प क्रांति योजना (एचपीकेवाई) के तहत उद्यान विभाग खंड बैजनाथ, भवारना, जयसिंहपुर के 60 किसानों को फूलों की खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, पंजाब में आज मुख्य संसदीय सचिव व विधायक बैजनाथ किशोरी लाल के मार्गदर्शन द्वारा किसानों को रवाना किया गया।

पांच दिवसीय इस शिविर में किसानों को फूलों की खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह खेती को आधुनिक तरीके से उगा कर अपनी आर्थिकी को बढ़ा सकें। इस मौके पर उद्यान विकास अधिकारी संजीव कटोच व सहायक उद्यान विकास अधिकारी राजेश राणा भी शिविर में शामिल रहेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।