NPSEA ब्लॉक बैजनाथ की कार्यकारणी ने OPS मिलने पर सुक्खू सरकार का किया धन्यवाद

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

उपमंडल बैजनाथ में एनपीएसईए ब्लॉक बैजनाथ की कार्यकारणी ने बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल को उनके मुख्य संसदीय सचिव बनने पर बधाई दी तथा कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बैजनाथ ब्लॉक एनपीएसईए के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर का कहना था कि हिमाचल प्रदेश के एक लाख तीस हजार एनपीएस कर्मचारी, हिमाचल सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से बहुत ख़ुश हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मुट्ठी भर पेंशन पर आश्रित कर्मचारियों की व्यथा को समझा और पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन को बहाल कर उन्हें समाज में सिर उठाकर जीने का जो तोहफ़ा दिया है उसका सभी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य हार्दिक धन्यवाद करते हैं।

एनपीएसईए बैजनाथ इकाई के मुख्य सलाहकार शिक्षक अनुज आचार्य ने विश्वास दिलाया कि सभी कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन्हें धरातल में बहुत अच्छे से लागू करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।

यह भी पढ़ेंः सिटी अस्पताल कांगड़ा में पहली बार IVF के माध्यम से जुड़वा बच्चों के जन्म पर खुशी का माहौल

इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक किशोरी लाल ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा कर्मचारी हितेषी रही है और भविष्य में भी कर्मचारियों के हितों कि रक्षा की जाएगी। इस मौके पर अनुज आचार्य, अनिल राणा, विवेक ठाकुर, चमन कपूर, राजदेव ठाकुर,संजय शर्मा, प्रशांत ठाकुर, मुनीश मेहता, अजय पठानिया एवं नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।