सिटी अस्पताल कांगड़ा में पहली बार IVF के माध्यम से जुड़वा बच्चों के जन्म पर खुशी का माहौल

Atmosphere of happiness on the birth of twins through IVF for the first time in City Hospital Kangra

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा के सिटी अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) पद्धति के माध्यम से पैदा हुए जुड़वा बच्चों के एक सेट, से सिटी अस्पताल में बेहद खुशी का माहौल है। सिटी अस्पताल ने अपने पहले आईवीएफ शिशुओं का खुशी के साथ स्वागत किया।

जुड़वा बच्चों में से एक लड़की है और एक लड़का जिनका जन्म शाम 4ः11 बजे हुआ। अस्पताल के लिए उनके जन्म की खास बात यह थी कि ये मेडिकवर फर्टिलिटी के सहयोग से विट्रियल अर्थ ‘इन ग्लास’ फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) डिवीजन में नए सेट में पैदा हुए पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे हैं।

यह भी पढ़ेंः NGT दिल्ली की अदालत ने DC मंडी को पेड़ों के तनों से कंक्रीट हटाने के दिए निर्देश

डॉ. प्रदीप मक्कड़, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के मुख्य सलाहकार और सिटी अस्पताल में आईवीएफ सुविधा प्रभारी ने कहा कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं व लड़की का वजन 1.87 किलोग्राम और लड़के का वजन 1.57 किलोग्राम है। मां में कुछ अनपेक्षित जटिलताओं के कारण हमें सिजेरियन सेक्शन करना पड़ा। लेकिन तीनों, मां और बच्चे, स्वस्थ दिख रहे हैं।

वहीं, मेडिकवर के लिए आईवीएफ काउंसलर डॉ. रिंकी पटियाल ने कहा कि जुड़वा बच्चे एक 40 वर्षीय महिला के हैं, जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहती। “वह उम्मीद खो चुकी थी और मदद के लिए दर-दर भटक रही थी। वह प्राथमिक बांझपन का मामला थी जो पिछले 14 वर्षों से गर्भ धारण करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अब वह भी बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिटी अस्पताल में 22 आईवीएफ गर्भावस्था के मामले हैं।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।