48 घंटे में बिजली बिल नहीं दिए तो कटेंगे कनेक्शन

एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को भेजे नोटिस

Connection will be cut if electricity bill is not paid in 48 hours

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

विद्युत मंडल जोगिंद्रनगर में बिजली का बिल न भरने वाले सैकड़ों डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बोर्ड के अधिकारियों ने 48 घंटे का आखिरी अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अगर इस समय में बिल नहीं दिया तो बिना सूचना के ही बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं से करीब 20 लाख रुपए की वसूली करनी है। इसको लेकर एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं। अधिशासी अभियंता गौरव शर्मा ने दो टूक कहा है कि अगर 48 घंटे के भीतर डिफाल्टरों ने बिजली का बिल न भरा तो ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

सबसे बड़ी बात डिस्कनेक्ट विद्युत कनेक्शन की बहाली भी 48 घंटे के बाद होगी। इसका मुख्य कारण विद्युत कर्मचारियों की कमी बताया गया। विद्युत मंडल जोगिंद्रनगर के अधिशासी अभियंता ने कहा कि करीब 700 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित कर सात सब डिविस्नो के 65 हज़ार उपभोक्ताओं को नोटिस करीब सात सौ से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित कर सात सब डिविजनों के 65 हजार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयत्नशील है। इसके बावजूद उपभोक्ता बिल समय पर न देने पर लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने का फरमान जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः भारत VS ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए HPCA ने शुरू की तैयारियां

विद्युत मंडल जोगेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि बर्फबारी से बरोट, छोटा भंगाल, राजगुंधा में बाधित करीब 25 ट्रांसफार्मरों को बहाल कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। बताया कि इस सप्ताह बर्फबारी से विद्युत ट्रांसफार्मर लगातार ठप्प हो रहे थे। विद्युत सब डिजिवन नंबर एक में 84 हजार बिजली का बिल डिफाल्टरों से वसूलना बाकी है। सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी उपभोक्ता बिल नहीं भर रहे हैं। ऐसे में अब कनेक्शन काटने के उच्चाधिकारियों ने आदेश दिए हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।