प्रेमिका के पैसे मांगने पर परेशान प्रेमी ने गला घोटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Troubled lover strangles her to death for demanding money, accused arrested
प्रेमिका के पैसे मांगने पर परेशान प्रेमी ने गला घोटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
उपमंडल अंब के तहत मुबारिकपुर कस्बे के पंजाब में फिल्लौर की युवती बलजीत कौर उर्फ नेहा की मौत के कारणों का पता चल गया है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। अंब पुलिस ने मुख्य आरोपित महकदीप सिंह उर्फ जग्गी को गिरफ्तार किया है।

जबकि इस हत्याकांड में एक आरोपित अभी फरार है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में माना कि नेहा उससे काफी बड़ी रकम मांग कर रही थी। वह इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था। इसलिए उसने नेहा को मौत के घाट उतारा। आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इस मामले में वांछित एक अन्य आरोपित नाबालिग है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पंजाब रवाना हो गई है। उक्त नाबालिग आरोपित के खिलाफ पंजाब में चोरी समेत अन्य धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज हैं। वहां से भी पुलिस अतिरिक्त जानकारी जुटा रही है।

23 जनवरी को घेवट बेहड़ में सड़क किनारे खाई में युवती का शव मिला था। बाद में युवती की पहचान हो गई और पता चला कि युवती मुहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर की रहने वाली थी।

पुलिस युवती के पास मिले मोबाइल फोन की सिम के आधार पर उसके परिवार तक पहुंची थी। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जताई थी और इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी।

यह भी पढ़ें : द्रंग भाजपा मंडल की बैठक में जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर किया पलटवार

युवती 21 जनवरी को अपनी मां कश्मीर कौर को किसी सहेली की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन 24 जनवरी को बलजीत की लाश अंब में मिलने की सूचना मिली।

सिर्फ दो माह पहले रास्ते में चलते-चलते एक-दूसरे के मिले और ऐसा आकर्षण पैदा हुआ कि दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिए। दोस्ती जब प्यार में बदली तो प्रेमिका के कुछ रुपयों की मांग पर प्रेम कहानी का इतनी जल्दी अंत हो गया।

महकदीप सिंह उर्फ जग्गी ने प्रेमिका की मांग को पूरा करने की बजाय उसे सदा की नींद सुला दिया। हैरत का विषय है कि मृतका के साथ कभी सच्चे प्रेम की बातें करने वाला जग्गी अब उससे रुपये मांगने व उसके चरित्र पर ही सवाल उठा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपित के हर तथ्य की जांच जुटी है।

रिमांड के दौरान पुलिस उन प्रश्नों का जवाब भी आरोपित से जानना चाहेगी कि आखिर क्या कारण रहे कि दो माह के कम समय में संपर्क में रहने के बाद ऐसी क्या परिस्थितियां बन गईं कि जग्गी को हत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

बताया जाता है कि ये तीनों लोग 23 जनवरी को सुबह चार बजे के करीब मुबारिकपुर के समीप पहुंचे थे। रातभर ये लोग कहां रहे, इसे लेकर बेशक आरोपित की अपनी कहानी हो सकती है, लेकिन पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी है।

इसके साथ ही का डिटेल के साथ दोनों की बातचीत की रिकार्डिंग के आधार पर भी पुलिस इस हत्याकांड के तथ्य खंगालने का प्रयास करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की बात सामने आई है। इसके अलावा जोर जबरदस्ती या शरीर पर अन्य चोट के कोई निशान नहीं है। डीएसपी अंब वसुदा सूद ने कहा कि दूसरे आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की वजह पता चलेगी।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।