45 लाख की लागत से संपर्क सड़क हाेगी पक्की : विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के रैल से पुतड़ियाल गांव तक पक्के संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण के लिये प्रदेश सरकार ने 45 लाख की धनराशि खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार गांवों और छोटे छोटे कस्बों तक पक्की सड़क सुविधा मुहैया करवाकर ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नित नए मुकाम तय कर रही है। रैल-पुतड़ियाल सम्पर्क सड़क मार्ग के भूमि पूजन उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबाेधित करते हुए कहा कि विगत तीन वर्षाें में मौजूदा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शानदार कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा को बेहतर करने के साथ-साथ बिजली और पानी की मूलभूत आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता के आधार पर हल करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि नादौन क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए भी प्रदेश सरकार ने 47 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया है। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को मंजिल तक पंहुचाने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री से तालमेल बेहद जरूरी और मूलभूत सिद्धान्त है।

उन्होंने कहा कि यहां की जनता का यह सौभाग्य है कि वर्षों बाद उक्त तालमेल की जुगलबंदी से क्षेत्र को भारी लाभ हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को याद करते हुए स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुखु पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने वो दौर भी देखा है, जब स्थानीय कांग्रेस नेता अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री से नूराकुश्ती में उलझ-उलझकर क्षेत्र के विकास कार्यों को दशकों पीछे धकेल ले गए। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने लोगों का आह्वान किया है कि क्षेत्र के विकास को निर्बाध गति से आगे बढ़ाने के लिए आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का खुल कर साथ और समर्थन करें, ताकि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुनः सत्ता में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास की अवधारणा से लोगों के समग्र विकास की दिशा में कदम उठाने वाली नीति पर कार्य करने वाली पार्टी है और बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के प्रति जनकल्याण हेतु समर्पण भाव से कार्य करती है। इस अवसर पर ज़िला परिषद आशीष डोगरा, प्रभात चौधरी, बबली उप्पल, पवन शर्मा, मनोज धीमान, बीडीसी वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र पठानिया, पवन कुमार, उमा चंद, अभय राणा, रिंकू बत्ता और जितेंद्र जिंदू सहित अनेकों गणमान्य लोग
मौजूद रहे।