HPSEB कालोनी और स्वाड़ मोहल्ला बने कंटेनमेंट जोन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर शहर में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने वार्ड नंबर-11 पुराना बाजार के स्वाड़ मोहल्ला और वार्ड नंबर-13 पूर्वी कालोनी में एचपीएसईबी कालोनी में कंटोनमेंट व बफर जोन बना दिए है। इससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने बताया वार्ड नंबर-11 में स्वाड़ मोहल्ला को कंटोनमंट जोन और शेष पुराना बाजार वार्ड को बफर जोन बनाया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर-13 पूर्वी कालोनी में एचपीएसईबीएल कालोनी में फ्लैट नंबर 19 से 24 तक को कंटोनमेंट और शेष एचपीएसईबीएल कालोनी को बफर जोन बनाया गया है।

उन्होंने बताया कंटोनमेंट व बफर जोने बनाये गये क्षेत्रों में स्वास्थय विभाग की टीम एक्टिव फाइंडिंग केस की पहचान करने के लिए अभियान चलाएगी। वहीं क्षेत्र को सेनेटाईज करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। कंटोनमेंट जोन में पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दी गई है।