हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, पांच माह बाद सबसे ज्यादा मौते

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित के 145 नए मामले सामने आए। इन संक्रमितों में 18 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 168 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1128 रह गए हैं। पांच माह बाद कोरोना से रिकार्ड 10 लोगों की मौत हो गई। ऊना में तीन, मंडी, कांगड़ा व शिमला में दो.दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पहले 19 जून को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। अब तक प्रदेश में 3783 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल में जिंदा मोर्टार मिलने से फैली सनसनी, किया बम डिफ्यूज स्क्वायड के हवाले

यह भी पढ़ेः- इन टूरिस्ट प्लाइंट पर नहीं घूम सकेंगे पर्यटक

ऊना में सात, कांगड़ा व बिलासपुर में चार.चार और हमीरपुर में तीन स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के कुल मामलों में 12.41 फीसद स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच को 8392 सैंपल लिए गए जिसमें से 11 की रिपोर्ट आनी है। प्रदेश के चार जिलों चंबा, किन्नौर, सिरमौर और लाहुल स्पीति से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। कांगड़ा में 40, मंडी 25, हमीरपुर 23, ऊना 22, बिलासपुर 14, सोलन 12, शिमला आठ और कुल्लू में कोरोना का एक नया मामला आया है। अब कांगड़ा में 390, हमीरपुर 218, ऊना 144 और मंडी में 104 एक्टिव केस रह गए हैं।