लापरवाही: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार के बाद खुले में फैंक दी पीपीई किट

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में बढ़ रहे कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला के विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी में कोरोना संक्रमित मरीज का शव जलाने के उपरांत इस्तेमाल की गई पीपीई किट को सड़क किनारे खुले में फैंक दिया गया। मामला सुशन-ज्वाला मार्ग पर सामने आया है। मामले में संक्रमित को जलाने के बाद अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई पीपीई किट को श्मशान घाट से लगभग 1 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फेंक दिया गया। सड़क के किनारे फेंकी गई पीपीई किट से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बनता देख स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय व्यक्ति द्वारा पहले पीपीई किट का वीडियो अपने कैमरा में कैद किया गया और फिर हिम्मत दिखाकर पीपीई किट को आग के हवाले कर दिया गया। तभी लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि सुशन-ज्वाला सड़क मार्ग पर काफी अधिक लोगों का आना-जाना है और इस सड़क मार्ग पर सुबह-शाम स्थानीय बीबीएमबी कॉलोनी के लोग सैर करने के लिए भी जाते हैं। वही इस प्रकार से सरेआम सड़क पर पीपीई किट को फैंकने से लोगों में भय का माहौल बन गया।

कोरोना महामारी की शुरुआत से बाद ही केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से गाइडलाइन बनाई गई थी। जिसके तहत इस्तेमाल किए हुए पीपीई किट, कोरोना जांच और शव का अंतिम संस्कार करने वाली किट को मेडिकल वेस्ट के नियमानुसार निस्तारित किया जाएगा। कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही सरकार की तरफ से यह नियम बनाया गया था कि इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को खुले में अथवा कूड़ा घरों में नहीं फेंका जाएगा।

इस कारण इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को खुले में फेंकने से उससे भी संक्रमण फैल सकता है। लेकिन अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के मौजूद लोगों द्वारा कितनी बड़ी लापरवाही बरती गई हैं जिस कारण स्थानीय लोगों में मृतक के परिवार के प्रति व स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रति भारी रोष है।

जहां हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सरकार द्वारा कोरोना कफ्यू भी लगाया गया। लेकिन ऐसे हालात में इस्तेमाल करने के बाद पीपीई किट को खुले में फेंकना दूसरों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उधर, मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चैहान ने कहा कि मामला ध्यान में आया है और मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि खुले में पीपीई किट फैंकना नियमों के खिलाफ है।