- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

ब्रेकिंग : सहारनपुर से प्रवासी मां बेटा पंहुचे सुंदरनगर, मचा हड़कंप

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोविड-19 को लेकर शनिवार को सुंदरनगर शहर के वार्ड नंबर-8 में शनिवार को हड़कंप मच गया। मामले में टेलरिंग का कार्य करने वाले हरिद्वार के प्रवासी की पत्नी और बेटा मंगलौर-सहारनपुर से वापिस सुंदरनगर पहुंचने पर इंस्टीट्यूटनल क्वारंटीन में रहने के बावजूद अपने किराए के मकान में पहुंच गए। मामला सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित सुकेत शापिंग कांप्लेक्स के साथ एक रिहायशी इलाके का है। इस कारण मौके पर काफी देर अफरातफरी का माहौल रहा और एतिहातन तौर पर मौके पर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा सेनेटाइजेशन भी की गई। जानकारी देते हुए मकान मालिक ठाकरी सैनी ने कहा कि बीती देर रात 12 बजे उनके किराएदार मुकीम अहमद की पत्नी मेहराना और 2 वर्षीय बेटा मोहम्मद हमजा ट्रेक्सी किराए के मकान में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पहुंचने से पहले उनकी एंट्री सलापड़ में मौजूद कर्मचारियों द्वारा भी की गई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

लेकिन सुंदरनगर पहुंचने के बाद परिवार प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटीन सेंटर न जाकर किराए के कमरे में रहना शुरू कर दिया। ठाकरी सैनी ने कहा कि मामले की सूचना वार्ड मेंबर सोहन लाल को दी गई। वहीं मामले को लेकर टेलर का कार्य करने वाले मुकीम अहमद ने कहा कि उनकी पत्नी व बेटा बीती रात 12 बजे मंगलौर हरिद्वार से ट्रेक्सी के माध्यम से उनके किराए के मकान में सुंदरनगर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सलापड़ एंट्री प्वाइंट पर उनकी एंट्री कर नोटिस पर स्थानीय अधिकारियों के नंबर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बेटा उनके किराए के कमरे में आ गए थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर वार्ड नंबर-8 के पार्षद सोहन लाल, प्रशासनिक अधिकारी और सुंदरनगर पुलिस थाना से सब इंस्पेक्टर संतोष राज टीम सहित पहुंचे। मौके पर इस परिवार के साथ अन्य तीन परिवार भी किराए के कमरों में रहते हैं। उधर पुष्टि करते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी एसडीएम सुंदरनगर को दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम के आदेेशानुसार इन सभी लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटीन पर भेज दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: